मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता विक्रांत मैसी ने बुधवार को बताया था कि उनका हैक्ड इंस्टाग्राम अकाउंट वापस मिल गया है। अभिनेता ने मुंबई पुलिस को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
विक्रांत ने पोस्ट किया, इंस्टाग्राम टीम के मुस्तैदी और समर्थन के लिए धन्यवाद। अकाउंट रिस्टोर हो गया है।
सोमवार को कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान का भी ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, हालांकि बाद में उनके कंप्यूटर इंजीनियर पति शिरीष कुंदर ने इंस्टाग्राम को रिस्टोर कर लिया था।
इस महीने की शुरूआत में, गायक अंकित तिवारी का फेसबुक अकाउंट और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। बाद में उर्मिला ने जानकारी दी कि 24 घंटों के भीतर मुंबई पुलिस की मदद से उनका अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया।
–आईएएनएस
एवाईवी-एसकेपी