मुंबई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर साल के आखिरी दो दिनों का आनंद ले रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी।
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक समुंद्री नाव पर खड़े होकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में वह सफेद रंग की लांग टॉप और नीले रंग की डेनिम जींस में नजर आ रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, साल के आखिरी दो दिन।
करिश्मा ने हाल ही में उस समय को याद किया, जब उन्होंने 1995 की हिट सॉन्ग हुस्न है सुहाना में अभिनेता गोविंदा के साथ डांस किया था।
गोविंदा-करिश्मा स्टारर कुली नंबर 1 को निर्देशक डेविड धवन ने इसी नाम की एक नई फिल्म के रूप में रीमेक किया, जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए