मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रुति सेठ ने एक आपातकालीन सर्जरी करवाई है और अपने फैंस को अपनी सेहत का खयाल रखने को कहा है।
श्रुति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने एक लंबा कैप्शन लिखा।
उन्होंने लिखा, 2020 मेरे परिवार को आखिरी झटका देने में कामयाब रहा, मेरी इमरजेंसी सर्जरी हुई है, जिसकी वजह से मेरा क्रिसमस और न्यू ईयर प्लान कैंसिल हो गया है। एक बड़े संकट को टालने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।
अभिनेत्री ने लिखा, मुझे लगता है कि मैं वास्तव में उन सबक नहीं सीख पाई थी, जो मुझे सीखना चाहिए था। मैं अपनी सीख को शेयर करना चाहती हूं। मेरी सीख : कृपया अपनी सेहत को हल्के में न लें, उसका ध्यान रखें।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके