चंडीगढ़, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। फिल्म जुग जुग जियो का चंडीगढ़ शूटिंग शेड्यूल समाप्त हो गया है। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी और यूट्यूबर प्राजक्ता रोली हैं।
निर्देशक राज मेहता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, और यह एक शेड्यूल समाप्त हुआ। क्या सफर था। मैने कई आउटडोर शूट किए हैं लेकिन यह हमेशा के लिए मेरी यादों में बसा रहेगा। क्रू के प्रत्येक सदस्य को बहुत-बहुत धन्यवाद, जोकि मैं हमेशा कहना फिल्म के कोर यूनिट और डायरेक्शन टीम से कहना चाहता हूं। अगले शेड्यूल पर फिर से शूटिंग करने का इंतजार नहीं कर सकता।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम