कीर्ति ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक लेने की जरुरत है। सभी लोगों का 2020 का आखिरी समय अच्छे से गुजरे। सभी से 2021 में मिलती हूं। क्रिमनल जस्टिस को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।
अभिनेत्री ने क्रिमनल जस्टिस से एक तस्वीर शेयर की और कहा, आपके लिए क्रिमनल जस्टिस से तस्वीरें छोड़ रही हूं। इस शो में इसी दौरान मैंने अच्छे से कपड़े पहने थे और मेकअप किया था। नोट : मुझे बिना मेकअप के कैमरे का सामना करना पसंद है।
गायक अरमान मलिक ने भी सोशल मीडिया से ब्रेक की खबर शेयर की।
उन्होंने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर लिखा, कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से हट रहा हूं। आप सब से बहुत प्यार करता हूं। जल्द बात करेंगे।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम