मुंबई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में अपने टैलेंट को दुनिया के सामने पेश किया, जहां वह खुद से तैयार की गई कढ़ाई वाले काम फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वह सफेद शर्ट में दिखाई दे रही हैं। शर्ट में उनके द्वारा की गई कढ़ाई नजर आ रही है।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, किसी ऐसी चीज को पहनने की खुशी, जिसकी कढ़ाई आपने खुद की हो। मेरी सफेद शर्ट हमारे मुंबई के ताई से रूपांतरित है। हैशटैग ट्विनिंग वीथ ताई।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम