मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां और अपने दार्शनिक विचारों को अकसर प्रशंसकों संग साझा करते रहते हैं। सोमवार को उन्होंने अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट से एक ट्वीट कर इंसान के जीवन में पुराने दोस्तों की अहमियत के बारे में बात की।
उन्होंने लिखा, नए दोस्त बनाइए, लेकिन पुराने दोस्तों को भी साथ रखिए। नए दोस्त चांदी हैं, तो पुराने सोने के हैं।
जिंदगी में चुनौतियों का सामना किस तरह से किया जाना चाहिए, इस पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने अपने एक अलग ट्वीट में लिखा, जिंदगी हमारे लिए कब, किस तरह की धुन बजाए इसे चुनना हमारे बस में नहीं है, लेकिन इन्हीं धुनों पर किस तरह से डांस करना है, इसका चुनाव करना हमारे हाथ में है।
अभिनय की बात करें, तो आने वाला साल उनके लिए काफी व्यस्तताभरा है। आने वाले समय में वह चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे सहित एक और परियोजना में नजर आएंगे, जिसके शीर्षक पर अभी तक बात नहीं बन पाई है।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके