उन्होंने कहा, वक्त आ गया है कि अब महिला कलाकारों को उनकी प्रतिभा और अभिनय क्षमता के दम पर सम्मानित किया जाए। उन्हें इस चीज की तलाश है, यहां तक कि उनके पुरूष सहकर्मियों को एक ऐसी ही स्थिति का इंतजार है, जहां हर किसी को अपने हक की चीजें मिलें।
अभिनेत्री सयानी गुप्ता का मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से इंडस्ट्री में बदलाव आ रहा है।
अभिनेत्री श्वेता बासु प्रसाद ने कहा, इस वक्त जिस तरह की कहानियों पर काम हो रहा है, वे काफी अलग तरह की हैं। इस साल मेरी जितनी भी परियोजनाएं आई हैं, वे सभी एक-दूसरे से अलग है। ओटीटी एक डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म है और हर विषय सामग्री के लिए दर्शकों का अपना एक अलग वर्ग है और हर तरह के कंटेंट देखे जा रहे हैं।
इन सितारों ने रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के आगामी एपिसोड में इंडस्ट्री के बारे में अपनी ये बातें रखीं। भारत में जी कैफे पर इस शो को प्रसारित किया जाएगा।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके