आहना ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उन्हें शूटिंग के दौरान स्नोफॉल का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है।
इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, उज्बेकिस्तान में शूटिंग के बीच में जब बर्फबारी होने लगी, तो मूड काफी अच्छा हो गया।
अभिनय की बात करें, तो आहना डिजिटली रिलीज हुई फिल्म खुदा हाफिज में नजर आई थीं। यह फिल्म समीर (विद्युत जामवाल) और नर्गिस (शिवालिका ओबेरॉय) नामक एक भारतीय नवविवाहित जोड़े की बात करती है, जो करियर के बेहतर अवसर की तलाश में विदेश जाते हैं। इसके बाद नर्गिस रहस्यमयी ढंग से गायब हो जाती है और समीर उसे ढूंढ़ने की जद्दोजहद में जुट जाता है।
आहना हालिया वेब सीरीज सैंडविच फॉरेवर का भी हिस्सा रही हैं। रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी इस सीरीज में आहना, कुणाल रॉय कपूर, अतुल कुलकर्णी सहित अन्य कलाकारों संग नजर आई हैं।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके