मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने अपनी बेटी टीया की बार्बी डॉल के साथ खेलने का अनुभव साझा किया है।
ड्वेन ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा किया, जिसमें उन्हें एक बार्बी डॉल के साथ बैठे देखा जा सकता है, जबकि उसकी छोटी बेटी टिया अन्य खिलौनों के साथ खेलने में व्यस्त है।
अभिनेता ने अपने सत्यापति इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, पोस्ट क्रिसमस, डैडी आओ बार्बी मेरे साथ खेलो ..क्या यह सच में है। डैडी इस बार्बी को सीधे 45 मिनट तक पकड़ो, जबकि बेबी टिया जो चाहे वह करती है और पूरे समय बार्बी को इग्नोर करती है। पांच बज गए हैं। आशा है कि आपका क्रिसमस अच्छा रहा होगा मेरे दोस्त।
इससे पहले शनिवार को भी द रॉक के नाम से मशहूर अभिनेता ने अपनी बेटी के साथ टीवी देखते हुए फोटो साझा की थी।
–आईएएनएस
आरएचए/एसजीके