मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म खुदा हाफिज की शूटिंग से यादों को शेयर किया है।
अभिनेता ने कहा, जब हम लखनऊ की सड़कों पर फिल्म खुदा हाफिज के लिए एक गीत की शूटिंग कर रहे थे, (सह-कलाकार) शिवालिका (ओबेरॉय) और मैं बाइक पर थे और कैमरा हमारे पीछे चल रहा था। हमारे चारो ओर सैकड़ों बाइकें थीं जो सिर्फ हैलो कहना चाहती थीं, इसे शूट करना मुश्किल था, लेकिन यही भारत की जीवंतता है और यही मैंने वास्तव में आनंद लिया।
फारुख कबीर द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म का सीक्वल भी बनेगा, इसका दूसरा भाग 2021 की पहली तिमाही में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
खुदा हाफिज जल्द ही स्टार गोल्ड पर प्रसारित होगी।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम