मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बताया कि वह अपनी हिट सॉन्ग कभी तू छलिया लगता है को फिर से बनाने जा रही हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जहां वह पीपीई सूट से लैस अपने क्रू से वह मेकअप करवाते हुए दिखाई दे रही हैं। वह प्रिंटेड सफेद साड़ी और काले ब्लाउज के साथ तैयार दिख रही हैं, जैसे उन्होंने मूल गाने में पहना है।
कैप्शन के अनुसार सॉन्ग कभी तू छलिया लगता है सलमान खान के साथ उनकी 1991 की पहली फिल्म पत्थर के फूल में फिल्माया गया है।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, रिक्रिएट के लिए तैयार हो रही। हैशटैग वर्क मोड। हैशटैग कभी तू छलिया लगता है। गेस करिए किसके साथ।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम