मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हर साल सैफ के साथ छुट्टियां मनाने के लिए स्विट्जरलैंड के मशहूर डेस्टिनेशन गस्टाड जाती हैं। अभिनेत्री इस साल कोरोनावायरस के कारण यहां घूमने नहीं जाएंगी, जिसके चलते इसे मिस कर रही हैं।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें तैमूर ने एक जैकेट पहन रखी है, जिसके पीछे गस्टाड लिखा हुआ है। दूसरी तस्वीर में करीना के साथ सैफ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
शेयर तस्वीर को अभिनेत्री ने कैप्शन देते हुए लिखा, इस बार हम तुम्हें मिस करेंगे मेरे प्यारे गस्टाड।
करीना ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी। उन्होंने 2016 में अपने बेटे तैमूर को जन्म दिया था।
वह फिलहाल गर्भवती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीर शेयर करती रहती हैं।
करीना और सैफ ने 12 अगस्त को घोषणा की थी कि वे अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम