मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रसिका दुगल के मन में अपने अस्तित्व को लेकर कुछ सवाल हैं, क्योंकि वह घर से दूर शूटिंग कर रही हैं।
आउटडोर शूट के सेट से रसिका ने कार में बैठी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, शूट का 40वां दिन। एक्जिस्टेंसियल सवाल। हैशटैग शूट लाइफ। लाइफ ऑफ एन एक्टर।
नवंबर में अभिनेत्री ने साझा किया था कि वह वेब सीरीज आउट ऑफ लव के दूसरे सीजन के लिए ऊटी में शूटिंग कर रही हैं।
शो के पहले सीजन में, उन्होंने फिजिशियन डॉ. मीरा कपूर की भूमिका निभाई थीं, जो अपने पति की बेवफाई को उजागर करती हैं और इस रहस्योद्घाटन से निपटने के लिए संघर्ष करती है। मीरा ने अपनी नई जिंदगी को सिंगल पैरेंट के रूप में अपनाया है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके