जहां रणवीर ने महेश बाबू को अपने साथ काम करने वाले सबसे अच्छे सज्जनों में से एक बताया, वहीं तेलुगू अभिनेता भी उनकी तारीफ में चार चांद लगा रहे हैं।
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर सेट से महेश के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में दोनों एक्टर्स को चैट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए रणवीर ने कहा, सबसे अच्छे सज्जनों में से एक के साथ मुझे सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारी बातचीत हमेशा समृद्ध होती है। बड़े भाई महेश गारू को प्यार और सम्मान।
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस पोस्ट को 6 लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
दूसरी तरफ महेश बाबू ने भी रणवीर की तारीफ करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट लिखा।
उन्होंने लिखा, रणवीर कपूर भाई आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। दोनों की भावनाएं एक जैसी हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके