मुंबई, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता रेमो डीसूजा को इस महीने की शुरुआत में हृदय की समस्या के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल रेमो असपताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं। उनकी पत्नी लिजेल ने इस कठिन घड़ी के दौरान सुपरस्टार सलमान खान को सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है।
लिजेल ने अपने इस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पति रेमो को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरा अब तक का बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट। मैं इस पल को हमेशा संजोकर रखूंगी। एक हफ्ते के सबसे खराब भावात्मक उतार-चढ़ाव के बाद मैं आपसे गले मिल रही हूं।
इसके साथ ही लिजेल ने सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, मैं दिल से सलमान खान को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमें इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट किया। आप एक फरिश्ता हैं। हमारा साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
–आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए