मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। यह साल हिंदी फिल्मों के लिहाज से जीशु सेनगुप्ता के लिए अच्छा रहा। उन्होंने शकुंतला देवी, दुर्गामती और सड़क 2 में अच्छी भूमिकाएं निभाई। अभिनेता अब फिर से बंगाली सिनेमा पर फोकस कर रहे हैं।
जीशु आगामी बंगाली फिल्म बाबा बेबी ओ .. में अभिनय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसका निर्माण बंगाली फिल्म निर्माता युगल, नंदिता रॉय और शिबोप्रोसाद मुखर्जी कर रहे हैं।
क्रिसमस पर अनावरण किए गए फिल्म के एक पोस्टर में जीशु के साथ दो बच्चे भी हैं। हालांकि उनकी भूमिका का विवरण अभी तक सामने नहीं आया है, अपुष्ट सूत्रों ने दावा किया है कि अभिनेता सिंगल फादर की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन अर्पित मुखर्जी द्वारा किया गया है।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम