दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत तब हुई, जब तापसी ने अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट पर साझा किया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट के रांची शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
तापसी ने लिखा, रांची, झारखंड में शूटिंग करने का क्या गजब का अनुभव रहा है। इस शहर के साथ यह मेरा पहला अनुभव है और मैं अपने साथ कुछ बेहतरीन यादें लेकर जा रही हूं, जिसमें लिट्टी चोखा का जायका, शानदार ट्रेकिंग और स्टेडियम्स भी शामिल हैं।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुजॉय घोष ने लिखा, उन्होंने तुम्हें मेंटल असाइलम कैसे नहीं भेजा? मैंने एक कमरा तुम्हारे लिए बुक किया तो था।
इस पर तापसी ने जवाब दिया, अरे! वेस्ट हो गया। मुझे वहां और ज्यादा दिन रूकना चाहिए था और उन्हें बताना चाहिए था कि बहुत अर्जेट केस है, जल्द ही ज्वॉइन करना है। इतना तो आपके लिए किया जा सकता है।
–आईएएनएस
एएसएन-जेएनएस