मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम के. आहूजा ने अपने पिता, अभिनेता अनिल कपूर के जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर एक नोट डाला है। अनिल गुरुवार को 64 वर्ष के हो गए। सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।
सोनम ने लिखा, हैप्पी हैप्पी बर्थडे डैडी .. आप सबसे सकारात्मक, दयालु, उदार इंसान हैं, और हम धन्य हैं कि आपके मूल्य हममें अंतर्निहित हैं। मुझे आपकी बहुत याद आती है और मैं नए साल में आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकती।
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता से तीन बच्चे सोनम, रिया और हर्षवर्धन हैं।
अभिनेता वर्तमान में जुग जुग जीयो की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम