अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की।
अपने पिता को याद करते हुए अभिनेता ने लिखा, मैं सोचता हूं कि मेरे पापा मेरे अंदर ही हैं। वो सीख जो उन्होंने दी, वो प्यार जो उन्होंने हम पर लुटाया पर सबसे अहम ये नैतिक मूल्य- निष्ठा, ईमानदारी, विनम्रता और सहानुभूति।
उन्होंने कहा, उस जमाने में भी वे अपने बच्चों पर इतना भरोसा करते थे कि उन्हें अपना खुद का रास्ता ढूंढने को प्रोत्साहित करते थे। कभी जिंदगी या करियर के सही मार्ग को लेकर भाषण नहीं दिया। हम लड़खड़ाए, गिरे, खुद उठे और गंदगी साफ की, अपनी मंजिल की खोज में कभी हार नहीं मानी। जो सीख उन्होंने दी वो मैंने अपने बच्चों को देने की कोशिश की- अच्छाई की ताकत पर भरोसा रखें, कड़े परिश्रम के प्रति निष्ठा और जिंदगी के हर हालात का सामना करने की हिम्मत।
उन्होंने आगे कहा, थैंक्यू पापा उन यादों और आपके दिए सीख के लिए। आप आज और हमेशा हमारे दिमाग और दिल में हमेशा जिंदा हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम