शो में वह समीर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक फ्रीलांस गेम डेवलपर है और घर से काम करता है। कुणाल ने कहा, सेंडविच्ड फॉरेवर में समीर मेरे जैसा ही है। मैं उसकी तरह आलसी हूं, चीजों को लेकर टालमटोल करता हूं, लेकिन हम जो करते हैं, उससे प्यार भी करते हैं। सबसे मजेदार हिस्सा यह है कि हम दोनों को येलो बॉक्सर पहनना पसंद है।
यह शो समीर और उनकी नवविवाहित पत्नी नैना के इर्द-गिर्द घूमता है। यह किरदार अहाना ने निभाया है। नैना की जिंदगी उनके ससुराल वालों के बीच सैंडविच की तरह फंसी हुई हैं, जो उनके अपार्टमेंट के दोनों ओर रहते हैं।
इस सीरीज में जाकिर हुसैन, दिव्या सेठ शाह, अतुल कुलकर्णी और लुबना सलीम भी हैं। यह शो 25 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगा।
कुणाल को हाल ही में थ्रिलर, म्यूजिकल वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में देखा गया था।
–आईएएनएस
एसडीजे-एसकेपी