सुनील ने कहा, हमने सर्दियों के मौसम में पटौदी पैलेस में अपने सीरीज के कई दृश्यों की शूटिंग की। यह बहुत ही सुंदर जगह है और सर्दियों में यहां जरुर जाना चाहिए। वहां पर टाइगर पटौदी साहब की बहुत सी तस्वीरें हैं, जहां वे क्रिकेट खेलते थे।
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित नौ-भाग की राजनीतिक सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर हैं। जफर ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर इस वेब शो का निर्माण किया है।
इस शो में डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मो जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हेटेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।
यह सीरीज 15 जनवरी 2021 से प्रीमियर होगा।
–आईएएनएस
एवाईवी-एसकेपी