मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपने तीन दशक के करियर में सबसे लंबे आउटडोर शेड्यूल को पूरा करके अपने घर रवाना हो रही हैं। रवीना एक आगामी परियोजना के लिए हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर रही थीं, और उनके बच्चे भी अभिनेत्री के साथ थे।
शनिवार को रवीना ने फेस शील्ड और मास्क पहने फ्लाइट से एक सेल्फी शेयर की। अभिनेत्री ने लिखा, घर वापस आने के रास्ते पर काफी लंबे समय बाद मैंने किसी इतने लंबे आउटडोर शेड्यूल में काम किया! काफी समय तक घर से दूर रहने के बाद, मैं अब घर जा रही हूं!
रवीना टंडन ने हिमाचल प्रदेश में शूटिंग के दौरान यहां की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ की थी और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई बार हिमाचल प्रदेश की तुलना स्विट्जरलैंड से भी की।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम