मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री इशिता दत्ता अपने हालिया क्वारंटीन कैलेंडर शूट को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें वह हिल्स के साथ योगा मैट पर पोज देती हुई दिख रही हैं और एक फिट अवतार में नजर आ रही हैं।
लेंसमैन तन्मय मेनकर ने यह शॉट लिया है। इसके अनुभव के बारे में इशिता ने कहा, वास्तव में तन्मय और उनकी पूरी टीम के साथ काम करना शानदार था। मुझे याद है कि मैं पिछले साल अपने शो के सेट पर उनसे मिली थी और हम कुछ योजना बना रहे थे, लेकिन यह योजना आगे नहीं बढ़ी। इसलिए इस साल जब उन्होंने मुझे मैसेज किया और बात की, तो मैं बहुत उत्साहित थीं। इसके अलावा, तन्मय वास्तव में जानते हैं कि वह क्या चाहते हैं।
उन्होंने कहा, किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना बहुत अच्छा है, जिसके पास इतनी स्पष्टता है। इससे कलाकारों को बहुत मदद मिलती है।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम