मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिखा तल्सानिया का मानना है कि उन्होंने थिएटर या कैमरे के सामने जो भी प्रोजेक्ट किया है, वह उनके लिए महत्वपूर्ण रहा है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि हर परियोजना जो मैं करती हूं, वह थिएटर में हो या कैमरे के सामने हो, मेरे लिए एक गेम चेंजर है, क्योंकि मुझे एक साथ एक नए चरित्र का पता चलता है और कुछ नया मिलता है। इसका असर मेरे प्रदर्शन और जीवन पर भी पड़ता है।
अभिनेत्री जल्द ही वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत डेविड धवन की कुली नंबर 1 में दिखाई देंगी।
उन्होंने अपने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों के बारे में बताते हुए कहा, मुझे लगता है कि वेक अप सिड, मिडनाइट्स चिल्ड्रन और वीरे दी वेडिंग निश्चित रूप से मेरे करियर में महत्वपूर्ण फिल्में हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम