मुंबई, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए सफलता का मंत्रा साझा किया है।
रणवीर ने बास्केट बॉल कोर्ट से इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब
रणवीर अपनी आगामी फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म प्रसिद्ध क्रिकेटर और 1983 में भारत को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कपिल देव के जीवन पर आधारित है। वहीं रणवीर एक बार फिर संग्राम भालेराव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बार वह अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में यह भूमिका निभाएंगे।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम