श्रीनगर, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। गायक-अभिनेता आदित्य नारायण और अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल कश्मीर में हनीमून मना रहे हैं। आदित्य ने गुरुवार को एक प्यार-भरी तस्वीर पोस्ट की। यात्रा का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि यह पल उनके लिए काफी विशेष है, क्योंकि इस खूबसूरत प्रदेश की उनकी यह पहली यात्रा है।
आदित्य ने सेल्फी के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, हनीमून शुरू। पहली बार धरती पर स्वर्ग का दर्शन।
फोटो में, श्वेता एक गुलाबी स्वेटर और एक विंटर कैप पहनी दिख रही हैं। जबकि आदित्य सर्दियों की जैकेट और एक धूप का चश्मा पहने दिख रहे हैं।
दोनों ने इस वर्ष एक दिसंबर को मुंबई में शादी कर ली थी।
आदित्य और श्वेता की मुलाकात 2010 की हॉरर फिल्म शापित के सेट पर हुई थी।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम