मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता इश्तियाक खान इस बात से खुश हैं कि दिवंगत अभिनेता ओम पुरी के साथ उनकी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। इश्तियाक का कहना है कि भले ही ओम पुरी फिल्म के प्रीमियर का गवाह बनने के लिए हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन कलाकार और उनके अभिनय कौशल कभी नहीं मरते हैं।
ओमप्रकाश जिंदाबाद शीर्षक से बनी यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
इश्तियाक ने कहा, मैं वास्तव में खुश हूं कि फिल्म रिलीज हो रही है। मैं आभारी हूं कि हमारी कड़ी मेहनत और यह महत्वपूर्ण विषय दर्शकों तक पहुंचेगा। यह बहुत प्रासंगिक है।
फिल्म का निर्देशन रंजीत गुप्ता ने किया है।
इश्तियाक ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे महान अभिनेता ओम पुरी के साथ काम करने को मौका मिला। उनकी आवाज अविस्मरणीय है। इस फिल्म के साथ बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। कलाकार और उनके अभिनय कौशल कभी नहीं मरते। वे हमेशा दर्शकों के साथ रहते हैं। ओम पुरी सर ऐसे अविश्वसनीय अभिनेता थे।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम