मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। अंशुमान झा और जरीन खान अभिनीत फिल्म हम भी अकेले, तुम भी अकेले को एक यू/ए प्रमाणपत्र मिल गया है। फिल्म 2021 में रिलीज को तैयार है। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की संशोधित समिति द्वारा कटौती के बिना प्रमाणित किया गया है।
हरीश व्यास की हम भी अकेले, तुम भी अकेले रोड ट्रीप पर एक समलैंगिक पुरुष और एक समलैंगिक महिला के बीच दोस्ती की कहानी है। फरवरी में स्क्रीनिंग के बाद मूल स्क्रीनिंग कमेटी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया था, लेकिन महामारी के चलते फिल्म फंस गई।
मूल समिति से ओनली एडल्ट प्रमाणपत्र मिलने के बाद निर्माता फर्स्ट रे फिल्म्स ने एक संशोधन समिति में स्क्रीनिंग के लिए आवेदन किया था। रिवाइजिंग कमेटी ने अब बिना किसी कट के यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके