मुंबई, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 2021 की रक्षा कैसे शैतानों से करें।
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर एक 2021 के नंबर वाली तस्वीर साझा की, जिसमें नींबू और हरी मिर्च की भी तस्वीर बनी हुई है। इस बारे में कईयों का मानना है कि यह शैतानों से बचाता है।
इसके साथ ही अमिताभ ने लिखा, दो हजार बीस के अंत पर, अब कुछ ही दिन बाकी है। नजर लगे, इक्सीस वाली तिगड़ी पर भैया। नीबूं मिर्ची टांग दो।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही ब्रम्हास्त्र, झुंड, चेहरा में दिखेंगे।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम