मुंबई, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाने के बाद अब फिल्मकार जी. अशोक ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। अशोक का कहना है कि वह अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चाहते हैं।
फिल्मकार ने हाल ही में दुर्गामति-द मिथ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है। यह उन्हीं की फिल्म भागमति का हिंदी रिमेक है। फिल्म में अरशद वारसी, भूमि पेडनेकर, जिशू सेनगुप्ता, माही गिल इत्यादि कलाकार हैं।
अशोक ने कहा, एक दशक तक दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिस्सा होने के बाद, इस फिल्म में डेब्यू करना मेरे लिए एक गेम चैजिंग अनुभव है।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम