मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जोया मोरानी ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ आगामी रीमा कागती की वेब श्रृंखला फॉलेन में स्क्रीन स्पेस साझा किया है।
उनका कहना है कि एक स्टार के साये में दब जाने की अवधारणा समय के साथ बदल गई है।
उन्होंने कहा, नए जमाने की कहानी में, हर कैरेक्टर को कहानी में महत्व मिलता है। आजकल हीरो, हीरोइन और चरित्र अभिनेता के टैग अप्रासंगिक हैं।
फॉलेन में गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोहम शाह ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम