लॉस एंजिल्स, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। इस बात की चर्चा है कि किम कार्दिशयन और कान्ये वेस्ट के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। खबर है कि दंपति का रिश्ता जल्द ही तलाक तक पहुंच सकता है।
पीपल मैग्जिन में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिससे इस अफवाह को हवा मिल रही है। कुछ ऐसे संकेत मिले हैं कि इस तरह की संभावना एक सच्चाई बन सकती है।
वेबसाइट हॉलीवुड गॉसिप के अनुसार, दोनों कथित तौर पर अलग रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, किम के पास अपना काम और प्रोजेक्ट है, जो उनके लिए महत्वपूर्ण है। उसी तरह से कान्ये के पास भी अपना काम है। इसलिए दोनों की जिंदगी एक-दूसरे से मेल नहीं खा रही।
दोनों 2014 में शादी के बंधंन में बंधे थे।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम