मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी ख्वाहिश जाहिर की है। वह दक्षिण अभिनेता अल्लू अर्जुन की तरह मूव करना चाहते हैं।
टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ चैट सेशन शुरू किया, जहां उनके कुछ फैंस ने अल्लू को लेकर कुछ सवाल पूछे।
टाइगर ने लिखा, टॉलीवुड में अल्लू अर्जुन मेरे सबसे पसदीदा हीरो हैं, मैं उनकी तरह मूव करना चाहता हूं।
अभिनेता अक्सर अपने मार्शल आर्ट अभ्यास और जिम वर्कआउट के वीडियो, सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
अभिनेता अगली बार फिल्म गणपत में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके
पहली क्रश के बार बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मेरी इतिहास की टीचर।
लत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मेरी परिवार और जिंदगी के अलावा मैं अपने नौकरी और ट्रेन से प्यार कर करता हूं।