मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने साल 1995 में लोकप्रिय गाना हुस्न है सुहाना में अभिनेता गोविंदा के साथ अपने पहले डांस नंबर को याद किया। यह गाना कुली नंबर 1 फिल्म का था।
करिश्मा ने साल 1995 की फिल्म की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में गोविंदा और वह हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, संस्मरण। हुस्न है सुहाना मेरा चिचि के साथ पहला डांस नंबर था। सुपर मस्ती वाले डांस नंबर की एक शानदार यात्रा की शुरुआत उनके और डेविड जी के साथ हुई थी .. इतनी शानदार यादें। हालांकि में तब 19 साल की थी।
गोविंदा-करिश्मा स्टारर कुली नंबर 1 डेविड धवन द्वारा निर्देशित है और यह 1995 में रिलीज हुई थी। इसी नाम के साथ फिल्म का रिमेक 25 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। इसे भी डेविड धवन ने ही निर्देशित किया है। इसमें वरुण धवन और सारा अली खान हैं।
–आईएएनएस
एमएनएस/एसजीके