यह पूछे जाने पर कि बांग्ला और हिंदी फिल्म उद्योग में क्या बड़ा अंतर है, इस पर जीशु ने आईएएनएस से कहा, पैसा। यह एकमात्र चीज है, क्योंकि बंगाल का फिल्म उद्योग छोटा है और हिंदी का अंतर्राष्ट्रीय बाजार है। दोनों उद्योगों के बीच एकमात्र अंतर पैसे को लेकर है। वहीं पूरे प्रोडक्शन के अन्य फिल्मांकन पहलू एक जैसे हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों उद्योगों के बीच काम करने का तरीका भी समान है।
उन्होंने कहा, लोग जैसे वहां काम करते हैं, वैसे ही लोग यहां काम करते हैं, इसलिए काम के पैटर्न में कोई अंतर नहीं है। केवल अंतर पैमाना और पैसा है।
जीशु की हालिया रिलीज दुर्गामती में पुलिसवाले की भूमिका में हैं। फिल्म में प्रमुख भूमिका में भूमि पेडनेकर हैं। इसका निर्देशन जी. अशोक ने किया है। यह अशोक की 2018 में तेलुगू रिलीज भागमती का रिमेक है और एमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है।
–आईएएनएस
एमएनएस/एसजीके