मुंबई, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता-मॉडल सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पतला होना उनके लिए मुश्किल था और उन्हें खुशी है कि वह 15 दिन में इसे करने में सफल रहे।
सिद्धार्थ बी प्राक के म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके लिए उन्हें पतला होने की जरूरत थी।
सिद्धार्थ ने कहा, इस कैरेक्टर के लिए तैयार होने के लिए, मुझे स्पष्ट तौर पर निर्देशक का निर्देश था। इसलिए शारीरिक रूप से तैयार होने के लिए मुझे आठ किलो वजन घटाना था। लॉकडाउन में वजन घटाना काफी मुश्किल था, क्योंकि सभी जिम बंद थे, लेकिन मैंने इसे 15 दिन में कर दिखाया।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम