मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल गुरुवार को 40 वर्ष के हो गए। विद्युत का कहना है कि वह इस वर्ष की शुरुआत आर्ट ऑफ हीलिंग की एक श्रृंखला के साथ करना चाहते हैं।
विद्युत ने फिटनेस प्रेमियों के लिए कलारी चिकित्सा की लाइव स्ट्रीमिंग प्रस्तुत की। कलारी चिकित्सा के अंतर्गत शरीर के सभी सात प्रणालियों को संतुलित किया जाता है।
विद्युत ने कहा, मेरा बर्थडे विश सभी के लिए सुरक्षित और फिट होना है, और मुझे उम्मीद है कि हम आगामी वर्ष में खुद को और जानना चाहते हैं। अपने जन्मदिन पर मैं अपने हीलिंग की एक श्रृंखला के साथ शुरूआत करना चाहता हूं।
अभिनेता को हाल ही में डिजिटल रूप से रिलीज हुई फिल्म खुदा हाफिज में देखा गया था। वह इसी फिल्म के दूसरे चैप्टर में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम