फिल्म भूत पुलिस के प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने कहा है, जैकलीन ने हाल ही में धरमशाला में भूत पुलिस का एक शेड्यूल पूरा किया है और अब रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस के पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिये वापस आई हैं। उनके लिए यह समय बहुत ही व्यस्तता भरा, लेकिन साथ ही बहुत ही हासिलीयत वाला है।
भूत पुलिस की टीम ने फिल्म के पहले शेड्यूल को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश में उड़ान भरी थी। जैकलीन ने अपनी दीवाली भी यहीं सेलिब्रेट किया है।
अभिनेत्री को हाल ही में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे के लिए भी चुना गया है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ फिर से नजर आएंगी। इसके अलावा, जैकलीन को सलमान खान के साथ किक 2 में भी देखा जा सकेगा।
–आईएएनएस
एएसएन/जेएनएस