मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्रदर्शनी में फीचर किया गया है। प्रदर्शनी का नाम द ऑथेंटिक स्माइल्स ऑफ द वल्र्ड ऑफ पीपुल्स है।
ऑथेंटिक स्माइल्स प्रदर्शनी को एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना के कारण ब्रेक के बाद मेहमानों का स्वागत करने के लिए शुरू किया गया है।
एथेंस में उनके प्रशंसक नायिका की ग्रे संगमरमर की प्रतिमा देख सकते हैं।
प्रतिमा के नीचे लिखा है, भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुस्कुराती हुईं। ग्रे मार्बल, 2020 ए.डी.।
दीपिका की लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में एक मोम की मूर्ति भी है।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम