लंदन, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। पॉप स्टार निक जोनास अपनी पत्नी व अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ आगामी हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा, टेक्स्ट फॉर यू में एक कैमियो की भूमिका करते नजर आएंगे।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार निक को प्रियंका के साथ लंदन में एक कैब में फिल्म की शूटिंग करते देखा गया, जिसके बाद यह खबर फैल गई।
यह जोड़ी एक तनावपूर्ण दृश्य की शूटिंग कर रही थी और प्रियंका को निक को कार से बाहर निकलने के लिए कहते देखा जा सकता है। प्रियंका इस दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल करती है। निक को फिर कैब का दरवाजा खोलते और बाहर निकलते देखा गया।
जिम स्ट्रॉसे द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म सोफी क्रमर के उपन्यास पर आधारित जर्मन भाषा की फिल्म एसएमएस फर डिच का अंग्रेजी रीमेक है। इस फिल्म में सैम हेघन भी हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम