लॉस एंजेलिस, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रियंका चोपड़ा जोनास इस साल ग्लोबल सिटीजन प्राइज अवार्डस में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं, जिसे गायक जॉन लीजेंड होस्ट करेंगे। यह पुरस्कार अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने की दिशा में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है।
शो में एलेसिया कारा, कैरी अंडरवुड, कॉमन, ग्वेन स्टेफनी, जोजो और तोरी केली के परफोर्मेस भी शामिल होंगे, इसके अलावा अभिनेता निकोलज भी परफॉम करेंगे।
प्रियंका के पति निक जोनास भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।
पुरस्कार समारोह को 19 दिसंबर को विश्व स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम