कृति सैनन ने पानीपत में अपनी भूमिका, एक्शन सीक्वेंस को याद किया

मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर की फिल्म पानीपत को एक साल हो गए हैं। ऐसे में फिल्म में पार्वती बाई की भूमिका निभाने वाली कृति सैनन ने अपने चरित्र के बारे में बात की है और फिल्म में अपने एक्शन सीन को याद किया है।

कृति ने फिल्म के दो वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। उन्होंने फिल्म में अपने फाइट सीक्वेंस की तस्वीरें भी साझा की हैं।

कैप्शन में उन्होंने फिल्म का अपना संवाद लिखा। उन्होंने लिखा, इस क्रम को करते हुए मैं जो सोच रथी थी कि, दुविधा के आगे, जब नारी जागे, हिम्मत से काम ले। चूड़ियां उतार, कंगन उतार, तलवार थाम ले।

उन्होंने आगे लिखा, इस सीक्वेंस को करने के दौरान मेरे मुंह में गई किलोभर मिट्टी रंग लाई। पानीपन के एक साल।

गोवारीकर ने भी अपनी फिल्म एक साल की सालगिरह के मौके पर फिल्म के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा, पानीपन के एक साल पूरे होने के अवसर पर इस सेलिब्रेशन डे पर मैं एक बार फिर से कास्ट और क्रू को उनकी सारी मेहनत, लगन और प्रतिभा का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

Exit mobile version