मुंबई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। हितेन तेजवानी अभिनीत फिल्म नोबेल पीस को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म एक युवा लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने कॉलेज के एक प्रोसेफर के बताए रास्ते पर चलकर लोगों के बीच नफरत की दीवार को मिटाने का प्रयास करता है, जिसका लक्ष्य समाज में शांति बहाल करना है।
नोबेल पीस को हाल ही में आयोजित 10वें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (ज्यूरी) का पुरस्कार मिला और 8वें इंडियन सिने फिल्म फेस्टिवल 2020 में सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले के पुरस्कार से नवाजा गया।
फिल्म में मुदसिर जफर, मयूर मेहता, आरती शर्मा और रोहित राज जैसे कलाकार भी हैं। इसे आस्तिक दलाई ने लिखा और निर्देशित किया है।
–आईएएनएस
एएसएन/एएनएम