नोट में लिखा है : डिपंल, मैं क्या कहूं? आपके साथ काम करना खुशी की बात है! दुनियाभर में प्रिया के किरदार में आपको जान डालते हुए देखे जाने का अनुभव असाधारण रहा है। आपके महान कौशल, कड़ी मेहनत और टेनेट में दिखाई प्रतिभा के लिए धन्यवाद। शुभकामनाएं।
क्रिस्टोफर नोलन के लिखे इस नोट को साझा करते हुए अक्षय ने लिखा है, ये है मेरा प्राउड सन-इन लॉ मूमेंट! क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी फिल्म की रिलीज होने पर डिंपल कपाडिया के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है। अगर मैं उनकी जगह पर होता, तो आश्चर्य होने के चलते अपनी जगह से हिल भी ना पाता, लेकिन हैशटैगटेनेट में स्क्रीन पर उन्हें काम करते हुए देखना एक मैजिक है। मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे आप पर गर्व है मां।
अक्षय ने डिंपल और नोलन के साथ की एक तस्वीर भी साझा की है।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके