मुंबई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने अपनी मालदीव की छुट्टियों से इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, तस्वीर में वह एक फ्लाईबोर्ड पर खड़ी दिखाई दे रही हैं।
रकुलप्रीत ने अपने फ्लाइबोर्डिग अनुभव के बारे में लिखा, 7 बार गिरो, 8 बार उठो यहां मैं 70 बार फ्लाईबोर्ड से गिर गई। हैशटैग फ्लाईबोर्ड हैशटैग वॉटरफ्रीक।
इस तस्वीर को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर 1.05 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
रकुल अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ थ्रिलर ड्रामा फिल्म मेडे में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है। फिल्म में अभिनेत्री को एक पायलट की भूमिका में देखा जाएगा।
वह हैदराबाद में दिसंबर के मध्य में मेडे की शूटिंग शुरू करेंगी।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम