मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता राजकुमार राव हाल ही में दिग्गज अभिनेता परेश रावल के साथ गंभीर मूड में शतरंज खेलते नजर आए।
राजकुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर परेश के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसके साथ उन्होंने लिखा है : मास्टर प्लेयर परेश रावल सर के साथ शतरंज के खिलाड़ी।
राजकुमार और परेश रावल आने वाले समय में अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म सेकेंड इनिंग्स में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में कृति सैनन और डिंपल कपाडिया भी है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
इस साल दीवाली में राजकुमार की दो फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ वह अनुराग बासु की डार्क कॉमेडी लुडो में नजर आए। दूसरी तरफ हंसल मेहता की फिल्म छलांग का भी हिस्सा रहे। दोनों ही फिल्में डिजिटली रिलीज हुई।
निकट भविष्य राजकुमार बधाई हो और रूहीअफ्जा में निकट आएंगे।
–आईएएनएस
एएसएन/जेएनएस