मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म इंदु की जवानी में अपने किरदार को लेकर गाजियाबाद की आम बोलचाल सीख रही हैं।
कियारा अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो डेटिंग एप के मिसएडवेंचरस के इर्द-गिर्द घूमती है।
कियारा ने कहा, अबीर को पता है कि इंदु कैसे चलती, बोलती है। साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए अच्छे डायलॉग भी लिखे हुए हैं, जिससे फिल्म में और भी जान आ जाएगी। हमने शूटिंग के पहले करीब दो महीनों तक एक साथ समय बिताया, ताकि मैं अपने किरदार इंदु के बारे में अच्छी तरह जान सकूं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम