भोपाल, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने मध्यप्रदेश में अपनी अगली फिल्म छोरी की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म होशंगाबाद जिले के पिपरिया में शूटिंग शुरू हुई।
शूटिंग के दौरान मुहूर्त पूजा का शुभारंभ हुआ, जहां कलाकारों और क्रू मेम्बर मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने मास्क पहन रखा था। टीम राज्य भर में दिसंबर तक शूटिंग करेंगी, उसके बाद इसका अंतिम शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा।
शूटिंग लोकेशन में गन्ने के घने खेत और गांव शामिल हैं। इसके अलावा गांव को और भी खुबसूरत दिखाने के लिए सेट बनाया गया है।
फिल्म छोरी एक हॉरर फिल्म है, जिसमें सामाजिक संदेश भी दिया गया है। इसमें मीता वशिष्ठ, राजेश जैस और सौरभ गोयल भी हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके