मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपशब्द बोलने वाले लोगों को ढंग से जवाब दिया, जिन्होंने अभिनेत्री को फालतू हीरोइन बोला था।
तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जहां एक यूजर उन्हें फालतू हीरोइन कह रहा है। यूजर ने यह भी कह कर ट्रोल किया कि उन्हें अब अभिनय छोड़ देना चाहिए। एक जगह ट्रोल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनके नाम को जोड़ा गया है।
पहली तस्वीर में तापसी ने लिखा, एक्जैक्टली क्या उठा उठा के? क्योंकि उठाया तो है मैने स्टैंडर्ड, लेकिन आपको शायद नहीं समझ आया।
उन्होंने एक अन्य तस्वीर के जवाब में लिखा, ओ हो..चार पांच बार और लिखो प्लीज तो शायद मान जाऊं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम